सीने में चाबी घोंपकर नाबालिग की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: Updated Sat, 11 Sep 2021 10:13:22 AM IST

सीने में चाबी घोंपकर नाबालिग की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

DESK : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक नाबालिग के सीने में चाबी घोंपकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. 


मामला रांची के कांके इलाके का है. मृतक मांडर का रहने वाला है और उसका नाम अरबाज़ है. वह कांके इलाके में स्थित एक दुकान में काम करता था. पुलिस के अनुसार, हत्यारे की भी पहचान कर ली गई है. हत्यारे का नाम अमन बताया जा रहा है. शुरुआती जांच में पता चला है कि आपसी विवाद में दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद अरबाज की हत्या कर दी गई. 


पुलिस का कहना है कि अरबाज के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है. आरोपी अमन के घर पुलिस गए थे, लेकिन वहां अपने घर से फरार है. मृतक और आरोपी के बीच पहले से दोस्ती थी. इसी का फायदा उठाकर आरोपी हत्या कर मौके से फरार हो गया. 


पुलिस आशंका जता रही है कि इस हत्याकांड में आरोपी अमन के अलावा भी कुछ लोग शामिल हो सकते हैं. आरोपी के पकड़े जाने के बाद हत्या क्यों हुई और किन-किन लोगों ने की इस बात का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.