वाहवाही लूटने के लिए मंत्री ने ट्रेन के बारे में किया गलत ट्वीट, पंजाब पुलिस ने चेताया

वाहवाही लूटने के लिए मंत्री ने ट्रेन के बारे में किया गलत ट्वीट, पंजाब पुलिस ने चेताया

RANCHI:  झारखंड सरकार में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की गलत जानकारी ने पंजाब के लुधियाना में भारी अफरातफरी मचा दी. मंत्री ने ट्वीट करके लुधियाना से ट्रेन खुलने की गलत जानकारी दे दी. गलत ट्वीट ने पंजाब के लुधियाना पुलिस की नींद उड़ा दी. ट्रेन की जानकारी मिलने के बाद मजदूर खुद स्टेशन पहुंचने लगे. स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. 


पुलिस ने चेताया

मंत्री के गलत ट्वीट ने लुधियाना पुलिस को परेशानी में डाल दिया. जिसके बाद लुधियाना पुलिस ने मंत्री ने ट्वीट किया कि आप इस तरह की गलत जानकारी देकर लॉ ऑर्डर को खराब नहीं करें. जब ट्रेन खुलेगी तो लोगों को इसके बारे में मैसेज कर जानकारी दे दी जाएगी.


 बीजेपी ने अफवाह उड़ाने का लगाया आरोप

5 मई को मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने ट्वीट किया कि ''कल सुबह पंजाब से झारखंड के लिए 2 ट्रेनें खुलेंगी !! पहली लुधियाना से ( सुबह 10 बजे) और दूसरी जालंधर से (सुबह 11 बजे) चलेगी ! घर वापसी के इच्छुक सारे श्रमिक बंधु कृपया समय से स्टेशन पहुंच जाएं !!'' इससे पंजाब में फंसे झारखंड के मजदूरों के बीच अफरातफरी मच गयी. लोग आननफानन में स्टेशन पहुंचने लगे. लोगों की भीड़ को संभालने में पंजाब पुलिस के पसीने छूट गये.


इस वाकये के बाद बीजेपी ने मंत्री पर निशाना साधा है. पार्टी ने कहा है कि  मंत्री अफवाह उड़ा रहे हैं. रांची से बीजेपी के सांसद संजय सेठ ने कहा कि ''झारखण्ड सरकार के मंत्री अफवाह फैला रहे हैं!! मंत्री मिथिलेश ठाकुर का ट्वीट देखिए. कैसे इन्होंने ट्रेन खुलने की झूठी सूचना ट्वीट की और फिर लुधियाना पुलिस को सफाई देनी पड़ी. सरकार के मंत्री का यह आधारहीन ट्वीट कई लोगों की परेशानी का कारण बन गया.''