RANCHI: इस वक्त की बड़ी खबर रांची से आ रही है. कोरोना के कारण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की मौत हो गई है. हाजी हुसैन अंसारी का रांची के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही उनकी मौत हुई है.
बताया जा रहा है कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मंत्री कल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उनको रांची के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन आज उनकी 73 साल की उम्र में कोरोना के कारण मौत हो गई. उनके निधन के बाद कई नेताओं ने शोक जताया है. वह मधुपुर से कई बार विधायक रह चुके हैं. कई सरकारों में वह मंत्री भी रह चुके थे.
सीएम हेमंत ने जताया शोक
सीएम हेमंत सोरने ने उनके निधन पर शोक जताया है. हेमंत सोरेन ने कहा कि ''सरकार में मेरे साथी मंत्री आदरणीय हाजी हुसैन अंसारी साहब जी के निधन से अत्यंत आहत हूं. हाजी साहब ने झारखण्ड आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई थी. वह सरल भाव और दृढ़ विश्वास वाले जन नेता थे. परमात्मा हाजी साहब की आत्मा को शांति प्रदान कर परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे.''