कृषि मंत्री को हुआ कोरोना, कैबिनेट की बैठक के दौरान पॉजिटिव स्वास्थ्य मंत्री के आए थे संपर्क में

कृषि मंत्री को हुआ कोरोना, कैबिनेट की बैठक के दौरान पॉजिटिव स्वास्थ्य मंत्री के आए थे संपर्क में

RANCHI: झारखंड के एक और मंत्री को कोरोना हो गया है. बताया जा रहा है कि यह मंत्री कैबिनेट की बैठक के दौरान कोरोना पॉजिटिव निकले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के संपर्क में आए थे. जिसके कारण संक्रमण हुआ है. 

खुद दी जानकारी

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने जानकारी दी है कि मैंने कल अपना कोरोना जांच कराया. जिसकी रिपोर्ट देर रात पॉजिटिव आई हैं. कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं उनसे विनम्र अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें. आप सभी से अनुरोध हैं घर पर रहे सुरक्षित रहें. 

सभी मंत्री को होम क्वॉरेंटाइन का आदेश

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से कुछ देर पहले तक कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे. उसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने सभी मंत्रियों को होम क्वॉरेंटाइन रहने का आदेश दिया था और कहा था कि मंत्री किसी से मुलाकात नहीं करेंगे. वह घर से ही अपना काम करेंगे.


कई मंत्रियों पर कोरोना का खतरा

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पॉजिटिव होने के कुछ दिन के बाद ही कृषि मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. रिपोर्ट आने से 4 घंटे पहले तक वह कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे. अब राज्य के कई मंत्रियों पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. इससे पहले मंत्री मिथिलेश ठाकुर को भी कोरोना हुआ था. फिलहाल वह ठीक है. पूर्व सीएम और सांसद शिबू सोरेन और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हुई है.