हेमंत सोरेन की कोरोना रिपोर्ट आयी, आज ही दिया था टेस्ट सैंपल

हेमंत सोरेन की कोरोना रिपोर्ट आयी, आज ही दिया था टेस्ट सैंपल

RANCHI : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कोरोना वायरस रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट नेगेटिव पाते ही हेमंत सोरेन सहित उनके परिवार के सदस्यों ने राहत की सांस ली है. हेमंत सोरेन ने आज ही सेल्फ क्वारंटाइन (self-quarantine) में रहने के दौरान अपने साथ-साथ परिवार के सदस्यों कार्यालय और आवास से जुड़े सभी कर्मियों का टेस्ट सैंपल दिया था और अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.


हेमंत सोरेन पिछले 8 जुलाई से लगातार सेल्फ क्वारंटाइन (self-quarantine)  में थे. दरअसल उनके कैबिनेट के सहयोगी को कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्होंने एहतियातन ने यह फैसला लिया था. आपको बता दें कि हेमंत कैबिनेट के एक मंत्री के साथ-साथ झामुमो के विधायक भी करना पॉजिटिव पाए गए थे. इन दोनों की मुलाकात हेमंत सोरेन से हुई थी. लिहाजा इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हेमंत सोरेन सेल्फ क्वारंटाइन (self-quarantine) में चले गए थे.


अब हेमंत सोरेन ने अपना कोरोना टेस्ट कराया है. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद हेमंत सोरेन एक बार फिर से सरकार के कामकाज को लेकर सक्रिय हो सकते हैं. हालांकि अभी भी संक्रमण से बचाव के लिए उन्होंने अपने आवासीय कार्यालय से ही कामकाज संभाल रखा है.