झारखंड में एक साथ 7 लोगों की हत्या, 2 ग्रामीण लापता, पत्थलगड़ी समर्थकों पर हत्या का शक

झारखंड में एक साथ 7 लोगों की हत्या, 2 ग्रामीण लापता, पत्थलगड़ी समर्थकों पर हत्या का शक

CHAIBASA: इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड के चाईबासा से आ रही है. यहां पर सात लोगों की हत्या कर दी गई है. यह घटना चाईबासा के पोहाड़ाट जगंल के गुदड़ी की बताई जा रही है. यह जंगली एरिया है और यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित है. 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पत्थलगड़ी विरोधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मरने वालों में उप मुखिया समेत सात लोग शामिल हैं. वही, इस घटना के बाद  दो ग्रामीण लापता है. अभी तक इनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इस एरिया में पत्थलगड़ी समर्थक पहले से सक्रिय रहे हैं. मरने वाले पत्थलगड़ी के विरोधी बताए जा रहे हैं.

घटना की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल रवाना हो गई. सीआरपीएफ के जवान भी इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं. इस घटना के बाद एरिया में दहशत का माहौल बना हुआ है. वही, पुलिस भी कह रही है कि हत्या की सूचना मिली है, लेकिन अब तक कोई शव बरामद नहीं हुआ है. रात के कारण परेशानी भी सामने आ रही है.