RANCHI: झारखंड के वकील आज हड़ताल पर है. जिसके कारण हजारों केसों की सुनवाई नहीं हो पाई है. वकीलों ने एक जज पर वकील के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
झारखंड के 35 हजार वकील हड़ताल पर
हड़ताल पर 35 हजार वकील हड़ताल पर है. कामों को बाधित कर दिया है. यह हड़ताल झारखंड बार काउंसिल के आह्वान पर हाईकोर्ट से लेकर सिविल कोर्ट तक के वकील कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. सोमवार को भी सभी कोर्ट ने काम का बहिष्कार किया था.
जज पर मारपीट का आरोप
डालटनगंज के वकील संघ के अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि उनके साथ डालटनगंज कोर्ट के एक जज ने दुर्व्यवहार किया है. जिससे वकीलों में आक्रोश हैं. यह घटना 15 फरवरी की है. घटना के दिन डालटनगंज कोर्ट में हंगामा हो गया था. फिर वकीलों ने कार्य बहिष्कार कर दिया था. वकीलों ने आरोप लगाया कि जज पंकज कुमार ने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी के साथ अभद्र व्यवहार किया.