झारखंड के 3 विधायकों के पास मिला भारी मात्रा में कैश, नोट गिनने के लिए मंगायी गई काउंटिंग मशीन

झारखंड के 3 विधायकों के पास मिला भारी मात्रा में कैश, नोट गिनने के लिए मंगायी गई काउंटिंग मशीन

DESK: पश्चिम बंगाल के हावड़ा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां झारखंड के तीन विधायकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनके पास से भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है। कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी की गाड़ी से भारी मात्रा में कैश मिले हैं। कैश इतनी है कि इसे गिनने के लिए काउंटिंग मशीन तक पुलिस को मंगवाना पड़ गया। 


फिलहाल बंगाल पुलिस कैश की काउंटिंग कर रही है। कैश कितना है इसका अब तक पता नहीं चल सका है। हिरासत में लिए गये विधायक झारखंड के हैं और तीनों कांग्रेस के विधायक है। जिनमें इरफान अंसारी, राजेश कश्यप और नमन विक्सल शामिल हैं। एसपी ने बताया कि उन्हें इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि कार के डिक्की में भारी मात्रा में कैश है। 


सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई की गयी और इरफान अंसारी की कार को रोका गया। इरफान अंसारी समेत कार में झारखंड के तीन कांग्रेस विधायक थे। तीनों को फिलहाल हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है कि ये पैसे किसके है और इसे कहां ले जाया जा रहा था। इरफान अंसारी की कार से मिले नोटों को बंडल को देख बंगाल पुलिस भी हैरान रह गयी। आनन-फानन में नोट गिरने की मशीन मंगवाई गयी।