RANCHI: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही चुनाव आयोग एक्शन में आ गया है। चुनाव आयोग ने झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता को हटा दिया है और राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह जल्द से जल्द नए डीजीपी की नियुक्ति करे।
दरअसल, झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां राजनीतिक पार्टियों ने वोटर्स को गोलबंद करना शुरू कर दिया है तो वहीं चुनाव आयोग ने भी निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव में किसी तरह का कोई पक्षपात न हो इसको लेकर आयोग पूरी तरह से सख्त है।
चुनाव आयोग ने झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता को पद से हटाते हुए उनकी जगह जल्द से जल्द नए डीजीपी को नियुक्त करने का निर्देश राज्य सरकार दो दिया है। सूत्रों के मुताबिक, अनुराग गुप्ता की जगह अनिल पालटा या प्रशांत सिंह को झारखंड का नया डीजीपी बनाया जा सकता है। गृह विभाग जल्द ही नए डीजीपी को लेकर अधिसूचना जारी कर सकता है।