कोरोना काल में बंद हुआ स्कूल को बच्चों को गांव जाकर पढ़ा रहे हैं के शिक्षा मंत्री

कोरोना काल में बंद हुआ स्कूल को बच्चों को गांव जाकर पढ़ा रहे हैं के शिक्षा मंत्री

DESK : कोरोना संकट के इस काल में अभी स्कूल बंद हैं. सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई करायी जा रही है. लेकिन इन सब के बच ग्रामीण इलाकों के बच्चों को  नेटवर्क को लेकर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.  नेटवर्क की समस्या के कारण ऑनलाइन पढ़ाई भी मुश्किल हो गयी .है

लेकिन संकट के इस काल में झारखंड के शिक्षा मंत्री गांव जाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं. झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो बोकारो जिले के बेरमो की अलारगो पंचायत के गट्टीगढ़ा पहुंचे और खुले आसमान के नीचे बैठकर कुछ देर बच्चों को पढ़ाया

इस दौरान शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर स्कूल बंद हैं. ऐसे में शिक्षक अपने विवेक से काम करें. प्रतिदिन सुबह में बच्चों की क्लास गांवों में जाकर लें. सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए खुले स्थानों पर 10-15 बच्चों को पढ़ाएं. रोजाना एक शिक्षक एक गांव में क्लास लेगा, तो बच्चों को जरूर लाभ मिलेगा.