झारखंड: ED कोर्ट में पेश हुए पूर्व सीएम मधु कोड़ा, अवैध संपत्ति अर्जित करने का है आरोप

झारखंड: ED कोर्ट में पेश हुए पूर्व सीएम मधु कोड़ा, अवैध संपत्ति अर्जित करने का है आरोप

RANCHI: मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा अपने सहयोगियों के साथ आज ईडी कोर्ट के समक्ष पेश हुए। कोड़ा के साथ साथ उनके सहयोगी विनोद सिन्हा, मनोज पुनमिया, अनिल आदिनाथ बस्तावड़े समेत अन्य आरोपी कोर्ट में सशरीर उपस्थित हुए हालांकि मामल पर सुनवाई नहीं हो सकी।


दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग केस में आज कोर्ट में ED की तरफ से गवाहों को पेश किया जाना था लेकिन आज भी ईडी के गवाह कोर्ट में नहीं पहुंच सके, जिसके कारण आज भी मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। 31 मार्च को मामले पर अगली सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई में भी ईडी के गवाह कोर्ट में नहीं पहुंच सके जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख दे दी थी।


बता दें कि पूर्व सीएम मधु कोड़ा और उनके कैबिनेट में शामिल मंत्रियों और उनके करीबी नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने सरकार में रहते हुए गलत तरीके से करोड़ों रुपए की अवैध कमाई की थी। इस मामले की जांच सीबीआई और ईडी ने की। इस मामले में पूर्व मंत्री एनोस एक्का, बंधु तिर्की और हरिनारायण राय को कोर्ट ने पहले ही सजा सुना दी है वहीं अभी भी कई लोग ट्रायल फेस कर रहे हैं।