RANCHI: राजधानी रांची में सीएम हेमंत सोरेन के काफिले पर हमले के बाद डीजीपी एमवी राव का बयान आया है. डीजीपी ने कहा कि यह हमला सुनियोजित साजिश थी. ऐसे लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा. ऐसे लोगों को कुचल दिया जाएगा.
गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं
डीजीपी ने कहा कि झारखंड में गुंदागर्दी नहीं चलेगी. इस घटना में शामिल सभी लोगों की पहचान कर कड़ी सजा दिलायी जाएगी. किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा. जिस तरह से वह पेश आए है उनके अंदाज में ही जवाब दिया जाएगा. मूर्खों को कानून के बारे में पता नहीं है. उनको कोई भी ताकत बचा नहीं पाएगी. अगर साजिशकर्ता दोबारा इस तरह की करने की कोशिश करेंगे तो उनका हाथ पैर तोड़ दिया जाएगा.
सीएम के काफिले पर हुआ हमला
सीएम हेमंत सोरेन के काफिले पर नाराज ने लोगों ने पथराव कर दिया. इसमें कई गाड़ियों क्षत्रिग्रस्त हो गई है. भीड़ ने सोरेन के काफिले की पेट्रोलिंग कार के शीशे भी तोड़ दिए. किसी तरह से सीएम को रूट बदलकर अपने आवास जाना पड़ा.
सिर कटी लाश मिलने से नाराज लोग
रविवार को ओरमांझी में एक युवती का सिर कटी लाश मिली थी. लड़की के शरीर पर कपड़ा भी नहीं था. युवती का सिर अब तक पुलिस खोज नहीं पाई है और नहीं आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसको लेकररांची के किशोरगंज चौक पर कुछ हिंदू संगठन प्रदर्शन कर रहे थे, इस बीच ही सीएम का काफिला प्रोजेक्ट भवन से कांके रोड आवास की ओर जा रहा था. तभी भीड़ ने CM के काफिले पर भी हमला बोल दिया. इस हमले में ट्रैफिक इंस्पेक्टर नवल किशोर प्रसाद को गंभीर चोटें आईं हैं. उनको रांची के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.