झारखंड : कांग्रेस के दो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू और सुखदेव भगत की पार्टी में वापसी

झारखंड : कांग्रेस के दो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू और सुखदेव भगत की पार्टी में वापसी

RANCHI : कांग्रेस के दो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू और सुखदेव भगत की पार्टी में वापसी हो गई. झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे और सह प्रभारी उमंग सिंघार की मौजूदगी में दोनों नेताओं की घर वापसी हुई है. आज दोपहर दो बजे कांग्रेस मुख्यालय में यह समारोह हुआ, जिसमें दोनों नेताओं ने फिर से पार्टी की सदस्यता हासिल की है. आरपीएन सिंह के बीजेपी में शामिल होने के बाद अविनाश पांडे प्रभारी बने है जिनका पहला झारखंड दौरा है. दो दिन पहले पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.


आपकों बता दें कि, पिछले विधानसभा चुनाव में दोनों ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी. जिसके बाद सुखदेव भगत भाजपा में शामिल हो गए थे. वहीं, प्रदीप बलमुचू ने आजसू का दामन थामा था. ये भी बता दें कि, इन दोनों के कांग्रेस दल बदलने के बाद, दोनों ने अपना पिछला विधानसभा चुनाव हार गए थे. सुखदेव भगत लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हारे थे. वहीं, प्रदीप बलमुचू को घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.


मालूम हो कि लंबे समय से दोनों नेता कांग्रेस में वापसी के लिए प्रयासरत थे. कई बार इन नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा सामने आई, लेकिन पार्टी के भीतर ही विरोध के कारण इन नेताओं को पार्टी में शामिल नहीं कराया जा सका. इस बार नए समीकरण में दोनों नेताओं की एंट्री पार्टी में हो रही है. कांग्रेस के लिए यह दोनों नेता काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे. कांग्रेस को झारखंड में इन दोनों नेताओं से मजबूती मिलने की उम्मीद है.