हेमंत सोरेन ने खुद को किया होम क्वॉरेंटाइन, सीएम आवास पर बाहरी लोगों के आने पर लगी रोक

 हेमंत सोरेन ने खुद को किया होम क्वॉरेंटाइन,  सीएम आवास पर बाहरी लोगों के आने पर लगी रोक

RANCHI: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है. यही नहीं सीएम आवास में जाने वाले बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. 

मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आए थे संपर्क में

झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. मिथिलेश के ही संपर्क में हेमंत सोरेन आए थे. तीन दिन पहले मिथिलेश ने नए घर का गृह प्रवेश का पार्टी दिया था. उसमें हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री और अधिकारी शामिल हुए थे. मिथिलेश की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो गया था कि वह क्वॉरेंटाइन होंगे. 

मिथिलेश ठाकुर रिम्स में भर्ती

झारखंड में पहली बार कोई मंत्री कोरोना की चपेट में आया है. राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. जिसके बाद उनको रिम्स में भर्ती कराया गया है. मंगलवार को उन्होंने अपने सैंपल रिम्स में दिया था. जिसकी रिपोर्ट आई है.जेएमएम के विधायक मथुरा प्रसाद महतो को भी कोरोना हो गया है. महतो को धनबाद के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है.