झारखंड चुनाव : जेडीयू ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

झारखंड चुनाव : जेडीयू ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

PATNA :  झारखंड चुनाव से जुड़ी इस वक़्त की ताजा खबर सामने आ रही है जनता दल यूनाइटेड ने झारखंड के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। झारखंड के 3 विधानसभा सीटों के लिए जेडीयू ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। 

जनता दल यूनाइटेड में गुमला विधानसभा सीट से प्रदीप उरांव को उम्मीदवार बनाया है। लोहरदगा सीट से दीपक उरांव और डाल्टेनगंज से शैलेंद्र कुमार पार्टी के उम्मीदवार होंगे। जेडीयू की ओर से उम्मीदवारों की यह दूसरी लिस्ट जारी की गई है। इससे पहले पार्टी ने 8 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था। 

बिहार में एनडीए में साथ रहकर सरकार चला रहे नीतीश कुमार झारखंड चुनाव में अकेले मैदान में उतरे हैं। जनता दाल यूनाइटेड भारतीय जनता पार्टी से अलग होकर अकेले अपना भाग्य आजमा रही है। दोनों लिस्ट को मिलाकर पार्टी की ओर से अब तक 11 कैंडिडेट्स के नाम सामने आये हैं।