झारखंड में सत्ता खोने के बाद बीजेपी अब नेताओं पर गिराएगी गाज, कई जिलाध्यक्षों को हटाने की तैयारी

झारखंड में सत्ता खोने के बाद बीजेपी अब नेताओं पर गिराएगी गाज, कई जिलाध्यक्षों को हटाने की तैयारी

RANCHI: झारखंड से सत्ता से बाहर हुई बीजेपी सदमे से निकलने के बाद अब अपने नेताओं पर गाज गिराने की तैयारी कर चुकी है. प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा लेने के बाद अब झारखंड के जिलाध्यक्षों पर गाज गिराने की तैयारी कर ली गई है.

कोल्हान में सबसे अधिक नुकसान

बताया जा रहा है कि बीजेपी ने जिस-जिस जिलों में पार्टी का खराब प्रदर्शन हुआ है. वहां के जिलाध्यक्षों को निपटाने की तैयारी कर ली है. कोल्हान में बीजेपी को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा है. यहां के अधिकतर अध्यक्षों का जाना तय बताया जा रहा है. जिस जिले के अध्यक्ष को हटाया जाएगा, वहां इस बार नए अध्यक्ष के लिए चुनाव नहीं, बल्कि मनोनयन होगा.

प्रदेश अध्यक्ष को देना पड़ा था इस्तीफा

झारखंड विधानसभा चुनाव रिजल्ट आने के बाद झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने 25 दिसंबर 2019 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. गिलुआ ने सीटों की घोषणा से पहले ही अपने मनपसंद सीट चक्रधरपुर की घोषणा कर दी थी, लेकिन टिकट मिलने के बाद भी गिलुवा जीत नहीं सके और यहां से बुरी तरह से हार गए थे. गिलुआ को जेएमएम के सुखराम उरांव ने 12 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया था. वही, झारखंड के सीएम रहे रघुवर दास भी विधानसभा का चुनाव हार गए थे. झारखंड में बीजेपी अकेले 81 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन जीत 25 सीटों पर ही मिली थी.