JHARKHAND : झारखंड के गुमला से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. गुमला पुलिस ने रायडीह थाना क्षेत्र के परसा पंचायत के अंतर्गत पोगरा उचडीह में हुए गोयेन्दा उरांव हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में गोयेंदा के चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकरी के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने अपना जूर्म कबूल कर लिया है. आरोपी ने अपने बयान में हैरान करने वाला खुलासा किया है. उसने बताया कि कुछ समय पहले उसके पिता की मौत हो गई थी.
उसे इस बात का शक था कि उसके चचेरे भाई ने भूत-प्रेत भेजकर उसके पिता को मरवाया है. पुलिस ने बयान को अंध विश्वास से प्रेरित करार दिया है. वहीं आरोपी अपने दावे पर अब भी कायम है.इस संबंध में चैनपुर SDPO शिरिल कुमार मरांडी ने कहा कि गुमला जोराडांर निवासी आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पूछताछ में उसने बताया कि हाल में उसके पिता की मृत्यु हो है. उसको शक था कि भाई ने भूत भेज कर मेरे पिता को मरवा दिया था.
अपने बयान में उसने बताया कि इसका बदला लेने के लिए ही इस घटना को अंजाम दिया. उसने बताया कि वारदात से पहले वह गोयेन्दा उरांव को अपने दूसरे साथी के साथ स्कूटी पर बैठाकर रायडीह थाना क्षेत्र के पोगरा गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ले गया. रास्ते में सन्नाटा देखकर चचेरे भाई की पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने यह भी कहा है कि उसे अपने किए गए अपराध पर कोई पछतावा नहीं है.