झारखंड आंदोलनकारी कमल किशोर भगत की संदेहास्पद स्थिति में मौत, पत्नी की हालत गंभीर

झारखंड आंदोलनकारी कमल किशोर भगत की संदेहास्पद स्थिति में मौत, पत्नी की हालत गंभीर

DESK : इस वक्त एक बड़ी खबर झारखण्ड से आ रही है. जहां आजसू पार्टी के लोहरदगा से पूर्व विधायक और झारखंड आंदोलनकारी कमल किशोर भगत का संदेहास्पद स्थिती में मौत हो गई. बताया जा रहा है दरवाजा तोड़ कर उन्हें घर से निकाला गया है. वहीं पत्नी भी कमरे में बेहोश मिली. जिसे गंभीर हालत में रिम्स रेफर किया गया है.


मिली जनकारी के अनुसार अभी तक मौत कैसे हुई फिलहाल यह यह स्पष्ट नहीं है. बताया जा रहा है कि कमल किशोर कुछ समय से बीमार भी थे. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. दूसरी तरफ उनकी पत्नी की स्थिति गंभीर है.


बता दें कमल किशोर भगत आजसू के पूर्व केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व लोहरदगा विधायक थे. वे बड़े कद्दावर नेता थे, जो दो बार लोहरदगा के विधायक रह चुके हैं. बताया जा रहा वे काफी दिनों से वे बीमार चल रहे थे. और कुछ ही दिनों पहले अस्पताल से ठीक होकर लौटे थे. अभी वे फिर से राजनीति में सक्रिय हो ही रहे थे कि इस तरह संदेहास्पद स्थिति में मौत से सबको संशय में डाल दिया है.