JEHANABAD : इस वक्त एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है जहानाबाद से जहां एक पुलिसवाले को अपनी ही गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा. वाहन चेकिंग के दौरान बाइक से चाबी निकालना पुलिसवाले को भारी पड़ गया. बाइक सवार शख्स ने पुलिसवाले का डंडा छीनने की कोशिश की. इतना ही नहीं बाइक सवार व्यक्ति ने पुलिस वाले को भद्दी-भद्दी गलियां भी दी. जिससे बीच सड़क पर अफरा-तफरी मच गई.
घटना जिले के नगर थाना इलाके के अंबेडकर चौक की है. जहां उस वक्त बीच सड़क पर हाई वोल्टेज दड्रामा देखने को मिला जब एक पुलिसवाले ने गाड़ी चेकिंग के दौरान बाइक से चाबी निकाल ली. मिली जानकारी के मुताबिक जहानाबाद एसडीएम निवेदिता कुमारी और डीटीओ के नेतृत्व में गाड़ी चेकिंग का अभियान था. इस दौरान एक बाइक सवार शख्स बिना हेलमेट पहने अंबेडकर चौक से होकर जा रहा था. तभी एक पुलिसवाले ने उसकी बाइक रोककर चाबी निकाल ली. इसपर बाइक सवार भड़क उठा और उसने पुलिसवाले के साथ बदतमीजी शुरू कर दी. वह पुलिसवाले को गाली देते हुए उसकी लाठी छीनने लगा. इस दौरान बीच-बचाओ में उतरे साथी पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत कराया.
मिली जानकारी के मुताबिक सड़क पर हंगामा करने वाला व्यक्ति मखदुमपुर थाना इलाके का रहने वाला है. वह अपनी पत्नी के साथ बच्चे की इलाज कराने जा रहा था. तभी अंबेडकर चौक पूरी घटना हुई. वर्दीवाले के साथ झड़प की खबर सुनते ही फौरन एसडीएम मौके पर पहुंचे और बाइक की चाबी वापस लौटकर मामले को शांत कराया. एसडीएम ने बताया कि लोगों को अपनी सुरक्षा के बारे में भी सोचना चाहिए. पुलिसवाले लोगों की सुरक्षा के लिए ही अपना कर्त्तव्य निभा रहे हैं. पुलिसवाले के साथ हाथापाई करना कहीं से भी उचित नहीं है.