DESK : इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है, जहां कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. वो जिम में वर्कआउट कर रहे थे, तभी वो अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. राजू श्रीवास्तव ट्रेड मिल पर दौर रहे थे. अचानक उनकी बतियत बिगड़ गई. आनन-फानन में उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है.
राजू श्रीवास्तव अलग-अलग मंचों और कार्यक्रमों में अपने कॉमेडियन से लोगों को हंसाते रहते हैं. भारत में मशहूर कॉमेडियन के रूप में उनकी पहचना होती है. सुबह वह दिल्ली के एक जिम में वर्कआउट कर तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. एम्स में उनकी इलाज चल रही है. फिलहाल उनकी सेहत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.