1st Bihar Published by: Updated Fri, 07 Jan 2022 12:49:20 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त कोरोना को लेकर बड़ी खबर पटना JDU कार्यालय से आ रही है. जेडीयू ऑफिस में 5 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ऑफिस की सुरक्षा में लगे तीन गार्ड कोरोना संक्रमित पाए गये हैं. जेडीयू ऑफिस के अबतक 13 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जेडीयू ऑफिस में किसी के आने जाने पर रोक लगा दी गई है.
बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए मकर संक्रांति पर जेडीयू कार्यालय में होने वाले दही चूड़ा भोज के आयोजन को भी रद्द कर दिया गया है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई है. इसीलिए हर आयोजन रद्द किये जा रहे हैं.
बता दें कि JDU ऑफिस में लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जनता दरबार सहित अन्य कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. बीते दिन हुए जनता दरबार में आधा दर्जन फरियादी संक्रमित पाए गए हैं. दरअसल मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आने वाले फरियादियों की कोरोना जांच कराई जाती है. इसी दौरान आज 6 फरियादियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.