JDU नेता संतोष पटेल ने औराई थानाध्यक्ष राजेश कुमार को दी धमकी, कहा- दो घंटे में सस्पेंड करवा दूंगा, बातचीत का ऑडियो वायरल

JDU नेता संतोष पटेल ने औराई थानाध्यक्ष राजेश कुमार को दी धमकी, कहा- दो घंटे में सस्पेंड करवा दूंगा, बातचीत का ऑडियो वायरल

MUZAFFARPUR: जिले के जेडीयू नेता और थानाध्यक्ष के बीच हुए धमकी भरे बातचीत का एक ऑडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें जेडीयू नेता संतोष पटेल मोबाइल पर औराई के थानाध्यक्ष राजेश कुमार को यह धमकी दे रहा है कि मैं जेडीयू का सबसे मजबूत नेता बोल रहा हूं दो घंटे में सस्पेंड करवा दूंगा। दोनों की बातचीत का यह ऑडियों साढ़े चार मिनट का है जो वायरल हुआ है। हालांकि फस्ट बिहार झारखंड इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता। 



दरअसल पूरा मामला औराई थाना क्षेत्र का है जहां औराई के छात्र जेडीयू अध्यक्ष पर जानलेवा हमला हुआ था। जिसके बाद थानाध्यक्ष के द्वारा दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। घायल छात्र जेडीयू अध्यक्ष के परिजनों के साथ जब पुलिस ने बदसुलूकी और गालीगलौज की तब जेडीयू नेता संतोष पटेल को रहा नहीं गया। संतोष पटेल ने थानाध्यक्ष को फोन लगाया और धमकी देते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर से मैं संतोष भास्कर पटेल बोल रहा हूं।




जेडीयू नेता संतोष पटेल मोबाइल पर औराई के थानाध्यक्ष राजेश कुमार को फोन पर कहा कि मैं जेडीयू का सबसे मजबूत नेता बोल रहा हूंं....नाम सुना है कि नहीं....मुसुदपुर पंचायत में छात्र जेडीयू नेता को मारा पीटा गया है। उसकी मां से आपने जिस तरह से बात किया है वह वायरल हो गया है। क्या इस तरह से बात किया जाता है। दो घंटे में सस्पेंड करवा दूंगा। तब थानाध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 में सस्पेंड करवा दोंगे बहुत बढ़िया बहुत मेहरबानी होगी। जेडीयू नेता और औराई थानाध्यक्ष का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि फस्ट बिहार झारखंड इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।