सैलून में हजामत बना रहे JDU नेता की सिर में गोली मारकर हत्या, दो बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

सैलून में हजामत बना रहे JDU नेता की सिर में गोली मारकर हत्या, दो बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

BETTIAH: पश्चिम चंपारण के बगहा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां सैलून में हजामत बना रहे जेडीयू नेता की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। दो बाइक सवार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।


 मृतक की पहचान बगहा के भीतहा प्रखंड के जेडीयू अध्यक्ष वैभव राय के रूप में हुई है। घटना बगहा के धनहा थाना क्षेत्र के तमकुही की है जहां सैलून में सेविंग करा रहे खैरवा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह भितहा प्रखंड के जदयू प्रखंड अध्यक्ष वैभव राय को दो बाइक सवार अपराधियों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये। इस दौरान अफरा-तफरी मच गयी। घटना के बाद आस-पास के लोगों व दुकानदारों ने विभव राय को अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


मौके पर पहुंची धनहा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि वैभव राय स्कार्पियों से तमकुहा बाजार पहुंचे थे जहां अपने गांव के विकास सैलून में दाढ़ी बनवाने के लिए कुर्सी पर बैठ गये। जैसे ही नाई ने दाढ़ी बनाना शुरू किया तभी बाइक सवार दो युवक आकर सैलून में बैठ गया। नाई को लगा की हजामत बनाने आया है। 


लेकिन तभी पलक झपकते उसने कमर से पिस्टल निकाला और जेडीयू नेता के सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। इस दौरान सैलून में अफरा-तफरी मच गयी। गोली लगते ही कुर्सी पर बैठे वैभव राय की मौत हो गयी। लोगों ने तत्काल घटना की सूचना धनहा थाने की पुलिस को दी और अचेतावस्था में उन्हें दहवा सीएचसी ले गये जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया।