JDU ने मणिपुर में उम्मीदवारों का किया एलान, 30 सीटों पर कैंडिडेट

1st Bihar Published by: Updated Tue, 01 Feb 2022 03:24:54 PM IST

JDU ने मणिपुर में उम्मीदवारों का किया एलान, 30 सीटों पर कैंडिडेट

- फ़ोटो

PATNA : जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने मणिपुर विधानसभा के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जेडीयू मणिपुर में 30 उम्मीदवार उतारने जा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह लगातार मणिपुर का दौरा करते रहे हैं। और यहां पार्टी में अपने बूते ही उम्मीदवार चुनाव में उतारने का फैसला लिया था।


बता दें कि मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा सीट के लिए मतदान 2 चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को होगा। वहीं मतगणना 10 मार्च को होगी। मणिपुर में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है।


बीजेपी ने सभी 60 सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। उम्मीदवारों की लिस्ट का ऐलान होने के बाद कई बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिली। टिकट कट जाने से नाराज पूर्व मंत्री निमाईचंद लुवांग और थंगजाम अरुण कुमार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और  जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल हो गए। अब जेडीयू ने मणिपुर में 30 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।