"नो कमेंट" कैटेगरी में गिरिराज, बीजेपी नेतृत्व से निराश जेडीयू ने बनाई नई रणनीति

"नो कमेंट" कैटेगरी में गिरिराज, बीजेपी नेतृत्व से निराश जेडीयू ने बनाई नई रणनीति

PATNA : नीतीश सरकार की मुखर आलोचना करने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के मुद्दे पर जनता दल यूनाइटेड को निराशा हाथ लगी है। जेडीयू ने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से गिरिराज सिंह पर लगाम लगाने की गुहार लगाई थी लेकिन उसके इस गुहार का कोई असर नहीं हुआ है। बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने गिरिराज सिंह पर लगाम लगाने के लिए कोई पहल नहीं की है। 

जेडीयू ने बनाई खास रणनीति

आपको बता दें कि गिरिराज के हमले से तिलमिलाए जेडीयू ने 2 दिन पहले बीजेपी नेतृत्व से कहा था कि वह गिरिराज सिंह के ऊपर कार्रवाई करें। जेडीयू नेता केसी त्यागी ने मीडिया के जरिए बीजेपी नेतृत्व से यह मांग रखी थी लेकिन त्यागी के इस बयान का बीजेपी ने नोटिस तक नहीं लिया। गिरिराज के मुद्दे पर बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व से निराशा हाथ लगने के बाद जेडीयू ने अब इस मामले पर नई रणनीति बनाई है।

'नो कमेंट' कैटेगरी में गिरिराज 

जेडीयू ने गिरराज सिंह को को अब 'नो कमेंट' कैटेगरी में डाल दिया है। प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी के सभी नेताओं को यह निर्देश दिया है कि वह गिरिराज सिंह के बयानों पर कोई प्रतिक्रिया ना दें। वशिष्ठ नारायण सिंह ने खुद कहा है कि जेडीयू गिरिराज सिंह के बयानों को तरजीह नहीं देता है। वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि एनडीए के सहयोगी दलों के बीच आपसी बयानबाजी ठीक नहीं है। जेडीयू की इस नई रणनीति का मकसद यह है कि  गिरिराज के बयानों को तूल देने की बजाय पार्टी के नेता अपना पूरा ध्यान नीतीश सरकार के कामकाज को जनता के बीच रखने में लगाएं।