JDU ने PM और अमित शाह से गिरिराज सिंह पर कार्रवाई की मांग की, कहा-तेजस्वी से ज्यादा गिरिराज ने कर दिया नुकसान

JDU ने PM और अमित शाह से गिरिराज सिंह पर कार्रवाई की मांग की, कहा-तेजस्वी से ज्यादा गिरिराज ने कर दिया नुकसान

DELHI: बिहार में बाढ और जलजमाव को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयानों से बौखलाये जदयू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से अपने मंत्री पर कार्रवाई करने की मांग की है. JDU ने कहा है कि BJP गिरिराज पर कार्रवाई के साथ साथ उन बयानों पर रोक लगाये जो गठबंधन धर्म के खिलाफ है. जदयू नेता कह रहे हैं कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने जितना नुकसान नहीं पहुंचाया उससे ज्यादा नुकसान गिरिराज सिंह ने पहुंचा दिया है.

जदयू के प्रधान महासचिव के सी त्यागी बोले

मीडिया से बात करते हुए जदयू के प्रधान महासचिव के सी त्यागी ने कहा कि केंद्र सरकार में मंत्री रहने के बावजूद गिरिराज सिंह ने बिहार की NDA सरकार के खिलाफ लगातार आपत्तिजनक बयान दिया है. उनका कल का बयान तो घोर आपत्तिजनक है. त्यागी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से अपील करेंगे कि दोनों गिरिराज के आपत्तिजनक बयानों का तत्काल संज्ञान लें.

गिरिराज पर कार्रवाई की मांग

जदयू के प्रधान महासचिव के सी त्यागी ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को गिरिराज सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिये. गिरिराज के बयान से बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही जदयू-भाजपा की सरकार को काफी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में गिरिराज के आपत्तिजनक बयान पर तुरंत रोक लगाना जरूरी है.

तेजस्वी से ज्यादा गिरिराज सिंह ने पहुंचाया नुकसान

के सी त्यागी ने कहा कि गिरिराज सिंह बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से ज्यादा नुकसान बिहार सरकार और जदयू-भाजपा गठबंधन को पहुंचा रहे हैं. जदयू के प्रधान महासचिव ने कहा कि तेजस्वी यादव जैसे नेता बहुत कोशिश करके भी बिहार की NDA सरकार की छवि खराब नहीं कर पाये. लेकिन गिरिराज सिंह के गैर जिम्मेदाराना बयानों ने सरकार को काफी नुकसान पहुंचाया है.

ताली-गाली वाले बयान पर सबसे ज्यादा आपत्ति

दरअसल जदयू को गिरिराज सिंह के कल के बयान पर सबसे ज्यादा आपत्ति है. गिरिराज सिंह ने कल कहा था कि नीतीश कुमार को पटना में हुई तबाही की जिम्मेवारी लेनी चाहिये. अगर ताली सरदार को तो गाली भी सरदार को ही...गिरिराज के इसी बयान पर जदयू तिलमिलाहट में है. पटना में बैठे जदयू के नेताओं ने गिरिराज सिंह पर हमला बोला ही अब प्रधानमंत्री और अमित शाह से भी गुहार लगायी जा रही है.