JDU ने अमित शाह को घेरा, नगालैंड की घटना पर संसद में बरसे ललन सिंह

JDU ने अमित शाह को घेरा, नगालैंड की घटना पर संसद में बरसे ललन सिंह

DELHI : आज संसद के दोनों सदनों में नगालैंड में गोलीबारी घटना का मामला उठा. विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा है. विपक्षी नेताओं द्वारा नगालैंड के मोन जिले में सुरक्षाबलों द्वारा की गई गोलीबारी में नागरिकों की हुई मौत पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस भेजा गया है. इसका जवाब गृहमंत्री अमित शाह को देना है. 


इधर, राज्यसभा में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नगालैंड के मामले पर कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को सदन में पूरे मामले पर बयान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से गलत पहचान की वजह से निर्दोष लोगों की हत्या हुई है, उससे सरकार के शांति प्रयास को धक्का लगा है.


बता दें कि शनिवार को अमित शाह ने घटना पर दुख जताया और जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी, लेकिन सरकार ने अभी तक उस असफल उग्रवाद विरोधी अभियान पर कोई बयान नहीं दिया है, जिसमें सुरक्षा बलों ने नागरिकों को मार गिराया था.