PATNA : जेडीयू एमएलसी राधा चरण सेठ और उनके बेटे कन्हैया प्रसाद का आज यानि बुधवार को ईडी की स्पेशल कोर्ट में पेश होंगे। दोनों पिता-पुत्र फिलहाल बेउर जेल में बंद है। इसके पहले दोनों को 27 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। इनके ऊपर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है।
दरअसल, जेडीयू एमएलसी राधा चरण सेठ को ईडी ने आय से अधिक संपत्ति मामले में 13 सितंबर को पैतृक आवास आरा से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार के बाद उन्हें ईडी द्वारा पटना सिविल कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उन्हें 28 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। ईडी की कार्रवाई में एमएलसी राधा चरण के बाद उनके बेटे कन्हैया प्रसाद का नाम सामने आया। जिसके बाद टीम ने उन पर भी आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में सामने में पूछताछ के लिए ईडी द्वारा अपने कार्यालय बुलाया गया।
मालूम हो कि, ईडी द्वारा जब कन्हैया प्रसाद से सवाल पूछे गए तो वह ठीक से जवाब नहीं दे पाए। वह सवालों के घेरे में आ गए और ईडी ने 18 सितंबर को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बाद में कन्हैया प्रसाद को भी कोर्ट में पेश कराया गया जहां कोर्ट ने 27 सितंबर तक के लिए इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद ईडी ने पूछताछ के लिए 10 दिनों का रिमांड के लिए अर्जी लगाया। लेकिन कोर्ट छह दिनों का ही रिमांड दिया था। जहां रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद बेउर जेल भेज दिया। जहां बुधवार को कोर्ट में जेडीयू एमएलसी राधा चरण सेठ और पुत्र कन्हैया प्रसाद को बेउर जेल से कोर्ट में पेशी आएगी करायेगी।