BEGUSARAI: जेडीयू विधायक नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह ने अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है. मटिहानी से जेडीयू विधायक बोगो सिंह ने नीतीश सरकार के खिलाफ बाढ़ राहत के नाम पर भेदभाव करने का गंभीर आरोप लगाया है.
जेडीयू विधायक बोगो सिंह के बागी बोल
जिला प्रशासन के खिलाफ बाढ़ राहत के नाम पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भले ही प्रशासन लोगों को राहत पहुंचाने के लाख दावे कर ले लेकिन हकीकत ठीक इसके उलट है. प्रशासन पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए विधायक नरेंद्र सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन ने अभी तक लोगों के लिए नाव की सेवा उपलब्ध नहीं करायी है जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जिला प्रशासन नहीं कर रहा मदद
राज्य सरकार के खिलाफ दोहरा रवैया का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पटना में लोगों को खाने के लिए फूड पैकेट गिराए जा रहे हैं, जबकि जिले में भीषण बाढ़ में फंसे लोगों तक सरकार खाना और पानी मुहैया करान में साफ विफल रही है.
प्रशासन को दी चुनौती
जिला प्रशासन को चुनौती देते हुए जेडीयू विधायक नरेंद्र सिंह ने दावा किया कि जिले के रचियाही, गांधीग्राम, कमरूद्दीनपुर, मुसन टोला, नकटी, रामदिरी, जगतपुरा, मीनापुर, चकबल्ली सहित ऐसे कई गांव हैं, जहां पर जिला प्रशासन ने अबतक किसी तरह की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है. बोगो सिंह ने कहा कि अगर इन जगहों पर जिला प्रशासन ने मुट्ठी भर भूसा भी दिया होगा तो मैं विधानसभा से त्यागपत्र दे दूंगा.