1st Bihar Published by: Updated Mon, 07 Oct 2019 04:23:47 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : जनता दल यूनाइटेड के महागठबंधन में वापसी को लेकर किसी भी संभावना को जेडीयू नेता केसी त्यागी ने खारिज किया है। त्यागी ने कहा है कि कोई कुछ भी राजनीतिक अटकल लगाए लेकिन हकीकत यही है कि जेडीयू महागठबंधन में नहीं लौटेगा।
केसी त्यागी ने कहा है कि तेजस्वी यादव बेवजह नो एंट्री का बोर्ड उठाए घूम रहे हैं। हकीकत यह है कि जेडीयू की नजर में तेजस्वी रिजेक्टेड माल हैं। त्यागी ने कहा है कि तेजस्वी के ऊपर भ्रष्टाचार के जो गंभीर आरोप लगे उस पर उन्होंने आज तक कोई सफाई नहीं दी। जेडीयू ने तेजस्वी के भ्रष्टाचार के कारण ही महागठबंधन से किनारा किया।
केसी त्यागी ने कहा है कि तेजस्वी के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों में स्थिति जस की तस बनी हुई है। त्यागी ने कहा कि तेजस्वी जिस तरह का बयान दे रहे हैं वह उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाले मुहावरे को चरितार्थ कर रहा है।