1st Bihar Published by: Updated Tue, 08 Oct 2019 06:02:54 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना के गांधी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम के दौरान बीजेपी की तरफ से अलग-थलग किए गए नीतीश कुमार के जख्म पर उनकी ही पार्टी के नेता ने नमक छिड़क दिया है। अजय आलोक ने नीतीश कुमार के जले पर नमक छिड़कते हुए पूछा है कि गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम के दौरान बीजेपी का कोई नेता क्यों नहीं पहुंचा?
अजय आलोक के बीजेपी नेताओं की गैरमौजूदगी पर पूछा है कि आखिर क्या हो गया जो बीजेपी का कोई भी नेता रावण वध के लिए एक गांधी मैदान नहीं पहुंचा। अजय आलोक ने सवाल किया है कि क्या बीजेपी नेताओं को रावण वध नहीं करना था?
जेडीयू प्रवक्ता पद छोड़ने के बाद अजय आलोक अपनी पार्टी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उंगली करने का कोई मौका नहीं चूकते। अजय आलोक थे अब रावण वध कार्यक्रम से बीजेपी नेताओं की दूरी पर चुटकी ले ली है।