PATNA : जनता दल यूनाइटेड ने लोक जनशक्ति पार्टी के कुनबे में सेंधमारी क्या की. चिराग पासवान भी नीतीश कुमार को जवाब देने के लिए खुद सामने आ गए. एक तरफ एलजेपी के नेता आज जेडीयू का दामन थामने वाले हैं. पूर्व एमएलसी बिनोद कुमार सिंह जेडीयू की सदस्यता लेने वाले हैं, वहीं दूसरी तरफ से चिराग पासवान ने जवाबी हमला करते हुए जेडीयू के पूर्व एमएलसी को लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल कराने का फैसला कर लिया है.
जनता दल यूनाइटेड से विधान पार्षद रह चुके मुन्ना कुमार सिंह लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. मुन्ना कुमार सिंह सोमवार को ही शाम में एलजेपी की सदस्यता लेने वाले थे. हालांकि उनकी दादी का निधन हो गया है. जिसके कारण आज मुन्ना सिंह एलजेपी में नहीं शामिल होंगे. सदस्यता ग्रहण करने के कार्यक्रम में फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. अब इसकी सूचना बाद में दी जाएगी कि आखिरकार मुन्ना कुमार सिंह एलजेपी का दामन कब थमने जा रहे हैं.
गौरतलब हो कि पटना में चिराग पासवान के श्रीकृष्णापुरी स्थित आवास पर शाम 4 बजे मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा गया था. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के साथ साथ बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे के अलावे एलजीपी नेता शाहनवाज अहमद कैफी, संजय पासवान और संजय सिंह भी मौजूद रहने वाले थे.
आपको बता दें कि पूर्व एमएलसी मुन्ना कुमार सिंह औरंगाबाद और गया के इलाके में सक्रिय रहे है यह बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं. लोक जनशक्ति पार्टी के नेता मुन्ना कुमार सिंह के एलजेपी में शामिल होने को एक बड़ी सफलता मान रहे हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के बीच शह और मात का खेल जारी है. विधानसभा चुनाव में जेडीयू की हार का कारण बनने वाले चिराग को जवाब देते हुए उनके चाचा पशुपति पारस समेत अन्य सांसदों को जेडीयू ने पहले ही अलग करवा दिया था. अब लगातार पार्टी के दूसरे नेता चिराग का साथ छोड़ रहे हैं. ऐसे में चिराग पासवान ने जेडीयू के पूर्व विधान पार्षद को अपने खेमे में कर नीतीश को जवाब देने की कोशिश की है.