1st Bihar Published by: Updated Mon, 02 Mar 2020 01:16:55 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : गांधी मैदान में जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद अब भारतीय जनता पार्टी भी बहुत जल्द कार्यकर्ताओं का सम्मेलन करेगी बीजेपी नेता और बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि उनकी पार्टी भी बिहार में कार्यकर्ताओं की रैली करेगी. प्रेम कुमार ने कहा है कि बीजेपी की रैली ऐतिहासिक होगी और पहले भी हमने इसे साबित किया है.
हालांकि जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को विपक्षी दलों की तरफ से फ्लॉप शो बताए जाने पर प्रेम कुमार इसे खारिज किया है. प्रेम कुमार ने कहा कि गांधी मैदान में जेडीयू कार्यकर्ताओं की भीड़ अच्छी थी. वहीं प्रेम कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में 200 सीटों पर जीत का दावा किया है और हमें भरोसा है कि बिहार में एनडीए इसी तरह की जीत हासिल करेगा
यह पूछे जाने पर कि बिहार में अल्पसंख्यकों के हितों का ख्याल रखने की बात नीतीश कुमार ने गांधी मैदान से कहीं. इस पर प्रेम कुमार ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के इस बयान का समर्थन करते हैं बिहार में एनडीए की सरकार सब के लिए काम करती है और यहां अल्पसंख्यक पूरी तरह सुरक्षित हैं