1st Bihar Published by: Updated Sun, 01 Mar 2020 03:10:07 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : कार्यकर्ता सम्मेलन खत्म होने के बाद गांधी मैदान में बनाया गया मंच टूट गया है. जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद नीतीश कुमार जैसे ही कार्यकर्ताओं का अभिवादन करने के लिए आगे बढ़े उनके साथ नेताओं का हुजूम भी आ खड़ा हुआ. उसके बाद अचानक से मंच चरमरा गया. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने नीतीश कुमार को मंच से सुरक्षित उतारा.
नीतीश कुमार के मंच पर रहते यह वाकया हुआ मंच टूटने की आवाज सुनते ही वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारी नीचे की तरफ पहुंच गए और टूटे हुए मंच के पास से नेताओं को हटाने लगे. डीएम और एसएसपी पहुंचे और मंच का निरीक्षण किया.
एक मंच से दूसरे मंच पर पहुंचे नेता
बताया जा रहा है कि जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर दो मंच बनाया गया था. एक मंच पर सीएम नीतीश कुमार, कई मंत्री. सांसद और जेडीयू के सीनियर नेता बैठे थे. दूसरे मंच पर कई विधायक और नेता बैठे हुए थे. सम्मेलन खत्म होते ही दूसरे मंच के नेता नीतीश के मंच पर चढ़ गए. सभी नीतीश से मिलने की कोशिश करने लगे. जिससे यह हादसा हो गया.