जेडीयू का बड़ा तंज.. वंशवादी राजनीति के रूप में तेजस्वी यादव का नाम मैगज़ीन में आया है

जेडीयू का बड़ा तंज.. वंशवादी राजनीति के रूप में तेजस्वी यादव का नाम मैगज़ीन में आया है

PATNA : 100 प्रभावशाली लोगों में तेजस्वी यादव का नाम शामिल होने से राजद भले ही इतर रहा हो लेकिन जेडीयू को यह रास नहीं आ रहा है. जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार ने इसको लेकर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. नीरज कुमार ने कहा है कि यह कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि बिहार के ही कन्हैया कुमार और श्रेयसी का नाम भी इसमें शामिल है. उनका जिक्र क्यों नहीं किया जा रहा है. 


नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव को जो उपलब्धि मिली है वह खेल के या शिक्षा के क्षेत्र में नहीं बल्कि वंशवाद राजनीति के क्षेत्र में मिली है इसलिए राजद को किसी मुगालते में नहीं रहना चाहिए. तेजस्वी यादव अपने दल के नेता हैं. विपक्ष के नेता हैं इसलिए उनका नाम इस सूची में शामिल है. वंशवादी राजनीति के चलते कम उम्र में विपक्ष का नेता बन गये इसलिए यह कोई बड़ी बात नहीं है.


बता दें कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 100 प्रभावशाली युवाओं की सूची में शामिल हुए हैं. तेजस्वी यादव को इंडिया टुडे हिंदी ने 2022 की पहली अंक और अपनी 35 वीं वर्षगाठ विशेषांक में अपने मुख्य पृष्ठ पर जगह दी है. वहीं इस मैगजीन में बिहार के सीएमपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कन्हैया कुमार और भाजपा विधायक और निशानेबाज श्रेयसी सिंह को भी स्थान दिया गया है. 


कवर पेज पर तेजस्वी के साथ चार अन्य नाम हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों से है. इसमें राजनेता के तौर पर सिर्फ तेजस्वी का नाम ही शामिल है. इसके अलावा क्रिकेट से स्मृति मंधाना, उद्यमी करण अडानी, फिल्म से फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू और रॉकेट निर्माता पवन चंदाना का नाम शामिल है.