जेडीयू विधायक दल की बैठक, शीतकालीन सत्र की रणनीति पर चर्चा जारी

जेडीयू विधायक दल की बैठक, शीतकालीन सत्र की रणनीति पर चर्चा जारी

PATNA : खबर राजनीतिक गलियारे से आ रही है। बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र को लेकर जेडीयू विधायक दल की बैठक पटना में चल रही है। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के आवास पर यह बैठक हो रही है। बैठक में शीतकालीन सत्र की रणनीति पर चर्चा जारी है। 


बताया जा रहा है कि नीति आयोग की रिपोर्ट सहित शराबबंदी को लेकर सदन में जो चर्चा हुई है उन बातों को लेकर आगे की रणनीति पर बैठक में तय की जा रही है। आज जिस तरह से सदन के अंदर शराब की खाली बोतलें मिली उसके बाद सदन में हंगामा होता रहा।


 बिहार के डीजीपी एसके सिंघल और मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण खुद उस जगह पर पहुंचे थे जहां शराब की बोतलें मिली थी। इसके अलावा जिन अन्य मुद्दों पर सदन में चर्चा हुई उसके बारे में भी मंथन जेडीयू विधायक दल की बैठक में की जा रही है। बैठक में इसके साथ-साथ आगे की रणनीति भी बनाई जा रही है। बैठक में शामिल होने आए जेडीयू विधायकों को प्रदेश अध्यक्ष ने गुलाब का फुल देकर स्वागत किया।