जातीय जनगणना की रिपोर्ट पर मंगलवार को सर्वदलीय बैठक: नीतीश ने कहा-सभी दलों से बात कर आगे का फैसला लेंगे

जातीय जनगणना की रिपोर्ट पर मंगलवार को सर्वदलीय बैठक: नीतीश ने कहा-सभी दलों से बात कर आगे का फैसला लेंगे

PATNA: जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी करने के बाद बिहार सरकार ने मंगलवार को सर्वदलीय बुलायी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा-कल हम सभी दलों के लोगों के सामने जातीय गणना से संबंधित आंकड़ों को प्रेजेंटेशन देंगे. इसके बाद जो करेंगे जो वह सब को पता चल जायेगा.


बता दें कि आज ही नीतीश सरकार ने जातीय गणना से जुड़ें आंकड़ों को जारी किया है. इसमें राज्य में किस जाति की कितनी संख्या है, ये बतायी गयी है. हालांकि सरकार ने जातीय गणना कराते समय ये कहा था कि वह ये पता लगा रही है कि किस जाति की आर्थिक और सामाजिक स्थिति क्या है. लेकिन सरकारी रिपोर्ट में विभिन्न जाति के लोगों की आर्थिक औऱ सामाजिक स्थिति की जानकारी नहीं दी गयी है. 


जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जातीय गणना की रिपोर्ट जारी कर दी है. लेकिन आगे क्या कदम उठाया जायेगा, इस पर अभी कुछ नहीं बोलेंगे. कल बिहार के सारे राजनीतिक दलों की सर्वदलीय बैठक बुलायी गयी है. उस बैठक में राज्य सरकार के अधिकारी जातीय जनगणना पर प्रेजेंटेशन देंगे. उसके बाद आगे का फैसला लिया जायेगा. 


देखिये न आगे क्या होता है?

नीतीश कुमार ने मीडिया के सवाल पर कहा-देखियेगा आगे क्या होता है. फिलहाल वे सभी दलों की राय जानेंगे. नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा-वो लोग कुछ कर रहा है. उन लोगों को क्या आइडिया है. क्यों नहीं पूरे देश में जातीय जनगणना करा रहे हैं. पूरे देश में अति पिछड़ों को अलग से आरक्षण क्यों नहीं दिया जा रहा है. एससी, एसटी के लिए कुछ नहीं किया गया है. नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार तो मुसलमानों की विरोधी है ही.