जातीय जनगणना को लेकर राजभवन मार्च कल, आम जनता पार्टी राष्ट्रीय ने किया है एलान

जातीय जनगणना को लेकर राजभवन मार्च कल, आम जनता पार्टी राष्ट्रीय ने किया है एलान

PATNA : जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर बिहार की सियासत गर्म है. आम जनता पार्टी राष्ट्रीय ने शनिवार को राजभवन मार्च का एलान किया है. पार्टी के नेता विद्यापति चंद्रवंशी ने कहा कि कल आम जनता पार्टी राष्ट्रीय पटना के मिलर स्कूल से राजभवन तक मार्च करेगी और राज्यपाल से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपेगी.


आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के नेता विद्यापति चंद्रवंशी ने कहा कि जातिगत जनगणना होना अति आवश्यक है. जातियों की स्थिति जाने बगैर कोई भी सरकार विकास की नीति नहीं तैयार कर सकती है. आम तौर पर जनगणना में 17-18 पॉइंट में आर्थिक से लेकर शैक्षणिक जानकारी दी जाती है. सरकार के पास अगर ये डाटा आता है कि किसी व्यक्ति की वार्षिक आय 5 लाख से कम है तो उसे किसी एक जाति वर्ग में रखना होगा. किसी एक व्यक्ति की वार्षिक आय उससे भी कम है, तो उसे दूसरे वर्ग में रखना होगा. ताकि एक डाटा तैयार हो और उसे जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके. जब जनगणना में जाति का कॉलम जुड़ेगा तभी यह स्पष्ट हो पायेगा कि किस वर्ग के लोगों की वास्तविक स्थिति क्या है.


सरकार पर निशाना साधते हुए विद्यापति चंद्रवंशी ने कि सरकार वोट बैंक को लेकर घबराई हुई है. सरकार ये सोच रही है कि कहीं मेरा वोट बैंक न घिसक जाये. लेकिन सरकार को समझना चाहिए कि जातिगत जनगणना होने से वोट बैंक पर कोई भी असर नहीं पड़ने वाला है. क्योंकि जाति से गांव मेंप्रेम और सद्भावना का संबंध बनता है. कोई किसी से बांटता नहीं है और न ही अलग होता है. इन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि अगर जातीय जनगणना नहीं हुई तो उस स्थिति में सत्ताधारी दल के वोट बैंक में सेंधमारी होगी.


विद्यापति चंद्रवंशी ने आगे कहा कि अगर सरकार इस मुद्दे पर सहमत नहीं होती है तो आम जनता पार्टी राष्ट्रीय दिल्ली का रुख करेगी. आम जनता पार्टी राष्ट्रीय दिल्ली में संसद का घेराव करेगी. पार्टी में यह प्रस्ताव भी रखा गया है. भारतीय जनता पार्टी ने इसकी घोषणा की थी कि वे जातीय जनगणना कराएँगे लेकिन वे अब अपनी बात से मुकर रहे हैं.