जातीय जनगणना को लेकर गंभीर नहीं है बीजेपी, सर्वदलीय बैठक को लेकर नहीं बन रही सहमति

जातीय जनगणना को लेकर गंभीर नहीं है बीजेपी, सर्वदलीय बैठक को लेकर नहीं बन रही सहमति

PATNA : बिहार में जातीय जनगणना को लेकर खूब सियासत हो रही है. इसको लेकर नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता ने पीएम मोदी से भी मुलाकात कर चुके हैं. सीएम नीतीश ने यह भी कहा था कि जल्द ही इसको लेकर एक सर्वदलीय बैठक भी करेंगे. आज जनता दरबार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर जातीय जनगणना को लेकर बयान दिया है.


नीतीश कुमार ने कहा कि सर्वदलीय मीटिंग के लिए सभी पार्टी से बात की गई है. सबका जवाब आ गया है. बीजेपी की ओर से जवाब का इंतजार है. सीएम ने कहा, हम किसी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं, लेकिन ये सर्वदलीय मीटिंग है तो सबको कह दिया है, सबकी सहमति आ जाये तो कर लेंगे. सीएम ने यह भी कहा कि इसमें किसी को आपत्ति नहीं होगी, लेकिन अगर बातचीत से काम किया जाये तो अच्छा रहता है. 


नीतीश कुमार ने कहा, जनगणना हम किस तरह से कराएंगे, उस पर सब लोगों की एक राय होनी चाहिए. इसके बारे में कैसे करेंगे, किस प्रकार से करेंगे, किस माध्यम से करेंगे, इस सब पर पूरी तैयारी करा रहे हैं. जब इस पर सबकी राय बन जाएगी तो सारी चीजों को मीटिंग में फाइनल करेंगे. सभी पार्टी की मीटिंग में एक राय होगी, उसी के आधार पर निर्णय लेकर सरकार उसका एलान करेगी.


बता दें कि जातीय जनगणना को लेकर केंद्र सरकार से इतर बिहार सरकार ने अपना निर्णय ले लिया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार सरकार पारदर्शी तरीके से जनगणना कराएगी. लेकिन बीजेपी नेताओं के इस पर अलग ही सुर हैं. बहुत से बीजेपी नेता जातीय जनगणना कराने के पक्ष में नहीं हैं. इधर, जेडीयू और विपक्ष के नेता इस पर एक मत हैं.