1st Bihar Published by: 13 Updated Sat, 24 Aug 2019 10:18:08 AM IST
- फ़ोटो
DESK: इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में डेरेन ब्रावो का विकेट लेने के बाद बुमराह ने ये कामयाबी अपने नाम पर कर ली है. ब्रावो को आउट करते हुए बुमराह ने कई कमाल के रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जसप्रीत बुमराह सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने अपने टेस्ट करियर के 11वें मैच में ही इस मुकाम को हासिल कर लिया है. बुमराह से पहले मो. शमी और वेंकटेश प्रसाद तेज गेंदबाज के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे. दोनों ने 13वें टेस्ट मैच में ये कमाल किया था. अब बुमराह ने इन दोनों को पीछे छोड़ते हुए सिर्फ 11 मैच में 50 टेस्ट विकेट लेकर इतिहास रच दिया है.