जपला-हैदरनगर रेलवे स्टेशन के बीच दो हिस्सों में बंट गई मालगाड़ी, तीन घंटे तक आवागमन रहा बाधित

1st Bihar Published by: Updated Wed, 02 Mar 2022 02:51:49 PM IST

जपला-हैदरनगर रेलवे स्टेशन के बीच दो हिस्सों में बंट गई मालगाड़ी, तीन घंटे तक आवागमन रहा बाधित

- फ़ोटो

JHARKHAND: रेलवे कर्मियों की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टला। पलामू के जपला-हैदरनगर रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी का कुछ डिब्बा हैदरनगर रेलवे स्टेशन के पहले बहेरा गांव के पास कट गया। डाउन लाइन में मालगाड़ी संख्या 31393 दो भाग में बंट गयी। 


इंजन से जुड़ा अन्य डिब्बे को लेकर आगे बढ़ती रही लेकिन तभी रेलकर्मियों की नजर उस पर गयी। कर्मचारियों ने अपनी सूझ-बूझ से काम लिया और एक बड़ा हादसा होने से बच गया। ड्राइवर को इसकी सूचना दी गयी जिसके बाद मालगाड़ी को हैदरनगर के रेलवे क्रॉसिंग संख्या 50 बी के पास ट्रेन को रुकवाया गया। 


हैदरनगर रेलवे स्टेशन अधीक्षक मो.सलाहुद्दीन खान ने बताया कि मालगाड़ी का कुछ डिब्बा हैदरनगर रेलवे स्टेशन से पहले ही कट गया। जिसके बाद रेलवे स्टेशन के कर्मियों ने किसी तरह गाड़ी को रुकवाया। जिससे बड़े हादसे तो टाला जा सका। घटना सुबह 6 बजकर 40 मिनट की है। मालगाड़ी की सभी डिब्बों को फिर से जोड़ा गया जिसके बद तीन घंटे बाद यानी 9 बजकर 30 मिनट पर मालगाड़ी को गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया।