जमुई में कपड़ा कारोबारी की गला रेतकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, मनु महाराज को बुलाने पर अड़े हैं परिजन

जमुई में कपड़ा कारोबारी की गला रेतकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, मनु महाराज को बुलाने पर अड़े हैं परिजन

JAMUI  : जमुई में अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी हत्या, गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. 

ताजा मामला जिले के सदर थाना के शतायन गांव की है, जहां अपराधियों ने शतायन हाई स्कूल के पास बहियार में कपड़ा कारोबारी की गला रेत कर हत्या कर दी. कपड़ा कारोबारी की पहचान मुरारी साव के रुप में की गई है. 


बुधवार को मामले की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने जमुई लखीसराय मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.


हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन मृतक के परिजन मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज को बुलाने की मांग कर रहे हैं. जाम के कारण कई गाड़ियां फंसी हुई है.