आम आदमी पर महंगाई की मार.. अनाज, फल, सब्जी, मांस-मछली की कीमत में बेतहाशा वृद्धि

आम आदमी पर महंगाई की मार.. अनाज, फल, सब्जी, मांस-मछली की कीमत में बेतहाशा वृद्धि

DESK : महंगाई से आम आदमी कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2022 में खाद्य 1 वस्तुओं की महंगाई बढ़कर 10.33% हो गई, जबकि दिसंबर, 2021 में यह 9.56% थी. मुख्य रूप से दालों, अनाज, धान, सब्जियों, दूध, मांस, मछली और अंडे, आलू, प्याज में मासिक आधार पर महंगाई बढ़ गई है. जबकि गेहूं, फलों, में महंगाई घटी है.


सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़े के अनुसार तेल और वसा खंड में खुदरा मुद्रास्फीति 18.7 प्रतिशत रही। ईंधन एवं प्रकाश, कपड़ा और जूता-चप्पल (फुटवियर) तथा परिवहन एवं संचार क्षेत्रों समेत अन्य खंडों में महंगाई दर सालाना आधार पर 9 प्रतिशत बढ़ी. अनाज और उसके उत्पादों की महंगाई दर बढ़कर जनवरी में 3.39 प्रतिशत रही जो दिसंबर 2021 में 2.62 प्रतिशत थी.


जनवरी में खुदरा महंगाई दर RBI के अनुमान से भी आगे निकल गई. कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक यह दर 6.01% रही, जो पिछले 7 महीने में सबसे ज्यादा है. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि यह 6% रह सकती है. RBI ने 2022 की पहली तिमाही में खुदरा महंगाई दर 5.7% रहने का अनुमान जताया था.


राज्यों पर नज़र डाली जाए तो सबसे अधिक खुदरा महंगाई हरियाणा में दर्ज की गई है. NSO के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा में जनवरी महीने में खुदरा महंगाई की दर 7.23 प्रतिशत रही, जो सबसे अधिक है. इसके बाद पश्चिम बंगाल में महंगाई दर्ज की गई है. सबसे कम महंगाई पंजाब में देखने को मिली है. रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी महीने में खुदरा महंगाई शहरों के मुकाबले गांवों में अधिक रही है. जनवरी महीने में गांवों में खुदरा महंगाई की दर 6.12 प्रतिशत रही तो शहरों में 5.91 प्रतिशत दर्ज की गई.