जनधन खाता से रुपया निकलने के लिए ग्राहकों की उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां

जनधन खाता से रुपया निकलने के लिए ग्राहकों की उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां

MOTIHARI: पूर्वी चंपारण जिला के संग्रामपुर बैंक ऑफ इंडिया बैंक में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ रही ।जनधन खाता में पीएम द्वारा भेजे गए रुपया निकालने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है ।बैंक के माइकिंग का भी ग्राहकों पर कोई असर नही है ।


कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार के द्वारा लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस के लिए रोज नए नए संशोधन किये जा रहे है ।लेकिन ग्राहकों की भीड़ के सामने प्रशासन की भी एक नहीं चल रही है ।समय रहते अगर इसपर काबू नही पाया गया तो कोरोना संक्रमण के फैलने से इंकार नही किया जा सकता।


कोरोना महामारी को लेकर सोशल डिस्टेंस लागू करने के लिए प्रशासन सख्त है ।लेकिन बैंक की लापरवाही के कारण ग्राहकों की भीड़ उमड़ जा रही है ।बैंक के द्वारा कोई सोशल डिस्टेंस नियम का पालन नही किया जा रहा । ग्राहकों का आरोप है कि पैसा निकालना जरूरी है लेकिन बैंक का काम धीमी गति से चल रहा है इसलिए लोगों की भीड़ जमा हो जा रही है ।वही शाखा प्रबंधक कर्मी की कमी के कारण भीड़ अधिक होना बता रहे है ।