प्रेमिका से मिलने की सजा: घरवालों ने सेविंग ब्लेड से काटा युवक का प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में ज़िंदगी-मौत की जंग Bihar Education News: महिला शिक्षक को परेशान करना शराबी BEO को पड़ा महंगा, पहले जेल फिर निलंबन, जेल से निकलते फिर हुए सस्पेंड Bengal violence: कांग्रेस सांसद का बीजेपी ,आरएसएस पर हमला, कहा... बंगाल की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण, देश में फैलाना चाहते हैं धार्मिक उन्माद Bihar News: प्रेमिका को घर छोड़ने गए युवक की दुर्घटना में मौत, परिजनों ने साजिशन हत्या के लगाए आरोप Bihar News: सासाराम में बाबा साहब की पोस्टर फाड़े जाने पर बवाल, सड़क जाम Bihar Politics: NDA में शामिल होने की अटकलों पर मुकेश सहनी ने लगाया विराम, कहा- बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार Bihar Politics: NDA में शामिल होने की अटकलों पर मुकेश सहनी ने लगाया विराम, कहा- बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार Bihar News: अगलगी में 4 बच्चों की मौत, दर्जनों घर राख Bihar Crime News: बेखौफ अपराधियों ने सो रहे व्यक्ति पर बरसाई गोलियां, घटना के बाद दहशत में स्थानीय लोग Bihar News: VIP नेता पर हत्या के प्रयास मामले में शिकायत दर्ज, पहले भी लग चुके हैं कई गंभीर आरोप
21-Mar-2024 08:05 PM
PATNA: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए आज राबड़ी आवास के बाहर राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा। लालू से मिलने के लिए पूर्व विधायक व बाहूबली राजन तिवारी, अर्चना रविदास, श्रवण कुशवाहा, अभय कुशवाहा, अजित शर्मा, डी. राजा सहित कई नेता राबड़ी आवास पहुंचे थे। राबड़ी आवास पहुंची अर्चना रविदास से भी राजद सुप्रीमो मिले।
अर्चना रविदास को जमुई लोकसभा क्षेत्र 40 से उम्मीदवार बनाया गया। तेजस्वी यादव ने राजद के जमुई प्रत्याशी अर्चना रविदास को सिंबल सौंपा। अर्चना रविदास ने कहा कि जमुई में लालटेन जलेगा। हम नई नहीं है 2014 से ही राजनीति में हैं। वहां की लोकल हैं जमुई की बेटी हैं। हम अपने काम से जवाब देंगे अपने जनता के प्यार से जवाब देंगे। अपने जमुई क्षेत्र का विकास करना हमारा लक्ष्य है।
वही लालू से मिलने के बाद पूर्व विधायक व बाहुबली राजन तिवारी ने कहा कि लालू जी हमारा पारिवारिक संबंध हैं। अभी चुनाव लड़ने जैसी कोई बात नहीं हुई है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 400 पार के दावे पर राजन तिवारी ने कहा कि इस संबंध में हमें कुछ नहीं बोलना है। वही इससे पहले श्रवण कुशवाहा, वाम दल के नेता डी राजा, अभय कुशवाहा और अर्चना रविदास भी राजद सुप्रीमो से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे। श्रवण कुशवाहा को नवादा और अभय कुशवाहा को औरंगाबाद से राजद ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
लालू-राबड़ी ने दोनों नेताओं को सिंबल दिया। वही सीट बंटवारे को लेकर वामदल के नेता डी राजा भी राबड़ी आवास पहुंचे। इस दौरान उनकी लालू प्रसाद से बातचीत हुई। वही अर्चना रविदास ने भी लालू-राबड़ी से मुलाकात की। अर्चना रविदास को जमुई से राजद ने अपना उम्मीदवार बनाया है। जमुई के टिकट पर वो लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। लालू प्रसाद यादव ने उन्हें सिंबल देने के लिए राबड़ी आवास पर बुलाया है।
सिम्बल मिलने के बाद अभय कुशवाहा ने कहा कि गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव ने उन पर विश्वास जताया है। आज उनको सिम्बल मिला है। वो औरंगाबाद के लोगों के विश्वास पर खड़ा उतरने प्रयास करेंगे। जदयू पर निशाना साधते हुए अभय कुशवाहा ने कहा कि जदयू अपने सिद्धांतों से भटक गई है। अभय कुशवाहा ने कहा कि यदि औरंगाबाद से वह चुनाव जीतते हैं तो वहां के लोगों के सुख-दुख में उनका बेटा बनकर हमेशा खड़ा रहेंगे। उनकी पार्टी का विजन लोगों के बीच ले जाने का प्रयास करेंगे।
वही नवादा से राजद का सिंबल मिलने पर श्रवण कुशवाहा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने आज सिंबल दे दिया। राजद गरीब की पार्टी है। दलित अल्पसंख्यक सभी लोगों का ख्याल इस पार्टी में रखा जाता है। भाजपा की तरह यह पार्टी नहीं है। आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने यह साबित कर दिया कि राजद गरीब की पार्टी है। आने वाले विधानसभा 2025 में राजद की जीत होगी और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। नवादा की यह मांग थी कि नवादा का ही लड़का चुनाव लड़े। नवादा में किसी से कोई लड़ाई नहीं है। महागठबंधन अपार समर्थन के साथ जीतेगी।