1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Mon, 04 Mar 2024 09:42:58 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: जमुई डीएम राकेश कुमार आज अचानक देर शाम सदर अस्पताल पहुंचे। इमरजेंसी वार्ड में पहुंचकर उन्होंने रोस्टर की मांग की। ऑन ड्यूटी डॉक्टर मौजूद नहीं रहने पर वे भड़क गए। उस वक्त सीएस महेंद्र प्रताप भी मौजूद थे। डीएम ने ड्यूटी से गायब डॉक्टरों का वेतन रोक दिया।
जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से अस्पताल कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। डीएम ने जब रोस्टर देखा तो कई डॉक्टर मौजूद नहीं मिले। अस्पताल से गायब डॉक्टरों पर कार्रवाई का निर्देश देते हुए वे सिविल सर्जन नौशाद अहमद पर भड़क गए। डीएम राकेश कुमार ने गायब डॉक्टरों के वेतन पर रोक लगा दी।
बता दें आए दिन सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था का वीडियो वायरल होता रहता है। लेकिन अस्पताल प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगती। अब देखना लाजिमी होगा की डीएम के इस कारवाई के बाद अस्पताल की व्यवस्था में सुधार होता है या नहीं।
फिलहाल डीएम राकेश कुमार ने सिविल सर्जन के साथ-साथ सदर अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मियों की कड़ी फटकार लगाई है और कहा की अगर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो कड़ी कारवाई के लिए तैयार रहें।
