JAMUI: कुख्यात नक्सली को पुलिस गिरफ्तार करने के लिए पहुंची हुई थी, लेकिन वह पुलिस को देखते ही भागने लगा. वह दूसरे घर में भागकर घुस गया.
नक्सली पुलिस से बचने के लिए दूसरे घर में बेड पर सोई दो लड़कियों के बीच चादर ढंककर सो गया. पुलिस को जब शक हुआ तो पुलिस ने चादर हटाकर देखा तो वह छिपा हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के गेंदुआडीह गांव में हुई.
चकाई पुलिस ने सिद्धु कोड़ा दास्ता के नक्सली मुंशी हेम्ब्रम को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही थी. इस दौरान ही वह भागने लगा. मुंशी संगठन के लिए लोगों को डराकर लेवी वसूलता था.