Jamui News: शहर के पॉश इलाके में चल रहा था जिस्मफरोशी का घिनौना कारोबार, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

Jamui News: शहर के पॉश इलाके में चल रहा था जिस्मफरोशी का घिनौना कारोबार, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

JAMUI: जमुई की नगर थाना पुलिस ने रविवार को शहर के हरनाहा चौक स्थित एक होटल में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान होटल के कमरे से दो लड़के और तीन लड़कियों को हिरासत में लिया है।


दरअसल, पुलिस को खबर मिली थी कि गोकुल रेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जब होटस में छापेमारी की तो बात सही निकली। होटल के कमरे से पुलिस ने युवक और युवतियों को आपत्तिजनक हालत में बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में होटल संचालक को भी हिरासत में लिया है।


पकड़े गए युवक और युवतियों को पूछताछ के लिए पुलिस थाना ले गई है। इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि इस होटल में देह व्यापार का धंधा किया जाता है। दिनभर युवक और युक्तियां का आना-जाना लगा रहता है। बताया गया कि महिला थानाध्यक्ष एक रेप केस के सिलसिले में होटल में जांच करने पहुंची थी।


पुलिस की होटल पहुंचने की जानकारी पर होटल के कमरे में बंद युवक युवती के बीच अफ़रा तफरी मच गई और पुलिस को देख एक युवक भाग खड़ा हुआ। युवक और युवती भगाने का प्रयास करने लगे इसी दौरान पुलिस को शक होने पर होटल में मौजूद युवक युवतियों को हिरासत में ले लिया गया है।