Jamui News: महापर्व छठ में भी अपराधी बेलगाम, एक व्यक्ति को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Wed, 06 Nov 2024 03:13:42 PM IST

Jamui News: महापर्व छठ में भी अपराधी बेलगाम, एक व्यक्ति को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

- फ़ोटो

JAMUI: छठ पूजा का खुमार अपने चरम पर है और इसी बीच जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है। जहां बताया जा रहा है कि मिर्जागंज गांव में गरीबन साव के पुत्र भगवान साव उर्फ टुन्नी साव को बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी है। गोली पीड़ित के सीने में लगी है जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गए। 


यह ताजा घटना आज सुबह 7 से 8 बजे के बीच की है। गोली चलाने वाले की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना सिकंदरा पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर सिकंदरा SHO मिंटू कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज गया जहां उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। 


सिकंदरा थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा टुन्नी साव को एक गोली मारी गई है। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों के बयान के अनुसार मामला जमीनी विवाद से जुड़ा लग रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है जल्द ही अपराधियों की पहचान कर कड़ी कारवाई सुनिश्चित की जाएगी। 


घायल युवक के परिजन द्वारा बताया गया है कि युवक के छाती में अभी गोली फंसी हुई है इसलिए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है फिलहाल स्थिति सामान्य है। छठ  महापर्व के दौरान इस घटना से सिकंदरा थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।