JAMUI: बिहार के जमुई जिले में एक कलयुगी बाप ने अपनी ही बेटी को अपने हवस का शिकार बनाया। 18 साल की बेटी घर में सोई हुई थी तभी पिता ने रेप की घटना को अंजाम दिया। ऐसा करते पीड़िता की मां ने देख लिया और तुरंत इस बात की सूचना डायल 112 को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया। पीड़िता के पिता को थाने पर ले जाकर पुलिस ने पूछताछ शुरू की वही पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया। मेडिकल रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी के साथ कुकर्म किसी और ने नहीं की बल्कि उसके बाप ने की है। उसने खुद अपने आंखों से पति को बेटी के साथ गंदा काम करते देखा था। जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी थी।